लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अंजलि शादी के बंधन में बंध गई हैं. अंजलि ने बचपन के दोस्त अनीश राजानी से शादी की. आज 13 नवंबर को कोटा में इनकी वेंडिग रिसेप्शन में कई वीआईपी गेस्ट पहुंचने वाले हैं. 

ओम बिरला के दामाद को लेकर सोशल मीडिया पर कई भ्रामक दावे किए जा रहे हैं. सोशल मीडिया के कई पोस्ट में ओम बिरला के दामाद अनीश को मुस्लिम बताया जा रहा है. हालांकि यह गलत है. ओम बिरला के दामाद अनीश राजानी सिंधी हैं. उनका कोटा में कारोबार चलता है. 

अनीश राजानी का परिवार ऑयल बिजनेस से जुड़ा हैं. ओम बिरला की बेटी अंजलि और अनीश स्कूल में साथ पढ़ा करते थे. तभी से दोनों की दोस्ती है. यह दोस्ती आगे चल कर प्यार में बदली और अब रिश्तेदारी में. दोनों परिवार की रजामंदी से ओम बिरला की बेटी अंजलि और अनीश राजानी की शादी हुई. 

बताया गया कि 12 नवंबर 2024 को देवउठनी एकादशी के शुभ मौके पर अंजलि बिरला और अनीश राजानी की शादी की रस्‍में बूंदी के जीएमए टाउनशिप और कोटा में चंबल रिवर फ्रंट पर हुई हैं. 13 नवंबर को जीएमए टाउनशिप में आशीर्वाद समारोह रखा गया है, जिसमें राजस्‍थान, मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री समेत कई मंत्री-विधायक पहुंचने वाले हैं. 

ओम बिरला के दामाद अनीश राजानी वर्तमान में 5 कंपनियों से जुड़े हैं. ये कंपनियां है- रजनी प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, Akr ग्रीनको प्राइवेट लिमिटेड, प्रिमेरो वेस्ट सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, धनीश ट्रेड वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, आर्क टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड. अनीश इन सभी कंपनियों के निदेशक हैं. 

मिली जानकारी के अनुसार अनीश की इन सभी कंपनियों की कुल चुकता पूंजी ₹2,300,000.00 है. अंजलि और अनीश की शादी के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. जिसमें दोनों शादी के बाद एक-दूसरे का हाथ थामे डांस करते नजर आ रहे हैं.